28 August 2024
Credit: instagram@delhi.connection
DMRC की चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच गाने के अलावा भी रोजाना कुछ न कुछ होता ही रहता है.
एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जो कि दिल्ली मेट्रो के महिला कोच का है.
इसमें एक आदमी आ गया है जिसे निकालने के लिए महिलाएं लड़ रही हैं.
एक महिला शख्स के पक्ष में है जबकि बाकी उसे कोच से निकलने को कह रही हैं.
बहस के बीच शख्स कहता है पीछे और लोग खड़े हैं उनसे भी कहो. तब एक लड़की कहती है- कह चुकी हूं उनसे.
एक अन्य औरत कहती है- ऐसे कोई आएगा तो महिला कोच के क्या मायने.
हालांकि बवाल जारी है लेकिन वीडियो यहीं खत्म हो जाता है.