सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है, जिसमें एक महिला एक पुरुष को अपशब्द बोलती दिख रही है.
वायरल वीडियो के मुताबिक पुरुष अपनी रिजर्व सीट पर बैठा था. तभी महिला उसे उसकी सीट से उठने को बोलती है.
महिला कहती है कि वो अपनी सीट से हटे और महिला के साथ मौजूद बुजुर्ग महिला को वहां बैठने दे. शख्स तुरंत ऐसा करने से मना कर देता है.
शख्स अपने परिवार के साथ रिजर्व सीट पर बैठा था. तभी महिला बोलती है, '84 साल की बुजुर्ग खड़ी है, ये सांड बैठा है.'
महिला आगे बोलती है, 'शरम लिहाज नहीं है जरा भी.' वो उसे आगे चप्पल से मारने की धमकी भी देती है.
इसके बाद शख्स बोलता है कि उसने सीट रिजर्व कराई है. ताकि पूरा परिवार आराम से बैठकर जा सके. तो वो क्यों उठे.
इस पर महिला उसे बार बार मारने की धमकी देती है. वीडियो को ट्विटर पर gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो को अभी तक एक लाख 35 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे लोग खूब लाइक कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कमेंट सेक्शन में लोग पुरुष को सही बता रहे हैं. उनका कहना है कि वो अपनी रिजर्व सीट पर बैठा है, तो क्यों उठेगा, अगर बुजुर्ग की चिंता थी तो सीट रिजर्व कराते.