बीच सड़क गालियां दे रहा था लड़का, लड़की ने ऐसा पटका कि उतर गई पैंट, VIDEO

15 feb 2024

Credit: instagram/deadlykalesh

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. कुछ हंसा देते हैं, कुछ रुला देते हैं तो कुछ गुस्सा दिला देते हैं. 

हाल में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की सड़क पर चलते हुए एक लड़की को काफी भला बुरा कहे जा रहा है.

वह बीच- बीच में उसे धक्के दे रहा है. लड़की बिना कुछ बोले आगे बढ़ती जा रही है.

इतने में एक बार को जब वह उसे धक्का देते हुए मुड़ता है तो लड़की सब्र खो देती है.

वह लड़के को इतनी जोर का घक्का देती है कि वह बुरी तरह गिरता है और उसकी पैंट ही सरक जाती है.

वीडियो पर लोग ढेरों में मजेदार कमेंट कर रहे हैं.