थोड़ा सा लेफ्ट, थोड़ा और...बीच हवा में फाइटर जेट ने फोटोग्राफर के इशारे पर दिया पोज

2 जून 2023

फोटो के लिए लोग पोज देते हैं, लेकिन कभी सुना है कि फाइटर जेट फोटो ख‍िंचाने के लिए पोज दे रहे हों?

दरअसल, ट्विटर पर @ilove_aviation  नाम के अकाउंट से कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि ये वीडियो थोड़ा पुराना है.

इसके कैप्शन में लिखा है- फाइटर जेट फोटोग्राफर को पोज देते हुए. देखें वीडियो...

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये वीडियो सऊदी अरब के 90वें नेशनल डे का है.

इस वीडियो को अब तक 1.20 करोड़ बार देखा जा चुका है. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इसपर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बीच हवा में  फाइटर जेट फोटोग्राफर के इशार के अनुसार लेफ्ट- राइट हो रहे हैं.