Credit- candymanvlog/Instagram
बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत को कहा जाता है. उसके नाम कई विश्व रिकॉर्ड हैं. जिनमें से एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
ये 160 मंजिला टावर है. इस बीच एक और इमारत काफी वायरल हो रही है. इसे भी बुर्ज खलीफा नाम दिया गया है. ये बिहार में मौजूद है.
इसे 'बिहार का बुर्ज खलीफा' कहा जाता है. बिहार के एक शख्स ने 6 फीट चौड़े प्लॉट पर पांच मंजिला घर बना लिया है.
ये जगह मुजफ्फरपुर में है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें इस इमारत को देखा जा सकता है.
हैरानी की बात ये है कि इस पांच मंजिला इमारत को महज छह फीट जमीन के ऊपर बनाया गया है. इस घर की चौड़ाई पांच फीट है.
इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर candymanvlog नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है.
अब दूर दूर से लोग इस इमारत को देखने के लिए आते हैं. घर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यहां किचन, बाथरूम और बेडरूम जैसी सभी सुविधाएं हैं.