13 हजार फीट पर महाकुंभ ध्वज लहराया, वीडियो ने लोगों को किया हैरान

12 Jan 2025

प्रयागराज महाकुंभ के आधिकारिक झंडे को 13,000 फीट की ऊंचाई से लहराकर अनामिका शर्मा ने महाकुंभ 2025 के लिए एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

अनामिका शर्मा भारत की सबसे कम उम्र की सी लाइसेंस प्राप्त महिला स्काई ड्राइवर हैं. उन्होंने 10 वर्ष की उम्र में पहली बार 13,000 फीट से छलांग लगाई थी...

अनामिका ने 2024 में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के समय 13,000 फीट से "जय श्रीराम" और राम मंदिर का ध्वज लेकर छलांग लगाई थी.

देखें वायरल वीडियो...

अनामिका ने जब बैंकॉक के आसमान में महाकुंभ का झंडा लहराया, तो प्रयागराज और भारत में बसे सभी भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया.

अनामिका शर्मा ने स्काई डाइविंग और स्कूबा डाइविंग दोनों में प्रशिक्षण लिया है. वे अब एक प्रशिक्षक के रूप में विदेशों में उपलब्धियां भी बटोर रही हैं.

अनामिका को अपने पिता अजय कुमार शर्मा से प्रेरणा मिली, जो खुद पूर्व वायु सैनिक और स्काई डाइविंग प्रशिक्षक हैं. उनका समर्थन अनामिका के लिए प्रेरणास्त्रोत रहा.