16 Dec 2024
Credit-@angeliqueaf_off
एयर होस्टेस एंगर्नी-फिलोपॉन इंटरनेट पर खूब सर्च की जा रही हैं और साथ ही वह ट्रेंड भी कर रही हैं. आइए जानते हैं, आखिर इसकी वजह क्या है.
Credit-@angeliqueaf_off
एंजेलिक एंगर्नी-फिलोपॉन इस समय सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने 34 साल की उम्र में मिस फ्रांस का खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया है
Credit-@angeliqueaf_off
बता दें, शनिवार को हुए इस ऐतिहासिक मुकाबले में उनकी जीत हाल ही में हुए नियम बदलावों के कारण मुमकिन हुई, जिनमें अब 24 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं भी भाग ले सकती हैं.
Credit-@angeliqueaf_off
अपनी जीत पर एंगर्नी-फिलोपॉन ने कहा, '2011 में 20 साल की एक युवती ने मिस मार्टिनीक प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप का खिताब जीता था, और आज वही युवती 34 साल की उम्र में मिस फ्रांस बन गई है.'
Credit-@angeliqueaf_off
एंगर्नी-फिलोपॉन आगे कहती हैं, 'आज वही युवती, 34 साल की उम्र में, उन सभी महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रही है, जिन्हें कभी कहा गया था कि अब बहुत देर हो चुकी है.'
Credit-@angeliqueaf_off
मिस फ्रांस बनने के बाद एंगर्नी-फिलोपॉन को ताज के साथ एक साल की सैलरी, पेरिस में एक अपार्टमेंट और कई स्पॉन्सर गिफ्ट्स दिए गए.
Credit-@angeliqueaf_off
ब्यूटी कॉन्टेस्ट में कई स्टैंडर्ड होते हैं, जैसे शामिल होने वाली महिला की उम्र सीमा और उनकी वैवाहिक स्थिति.
Credit-@angeliqueaf_off
लेकिन फ्रांस ने इसका स्टैंडर्ड ही बदल दिया है. फ्रांस ने दुनिया को दिखा दिया है कि अब खूबसूरती की कोई उम्र नहीं होती, और शादीशुदा या मां होने से आपके मौके नहीं छिन सकते.
Credit-@angeliqueaf_off