11 Feb 2025
Credit:@walterizzle
सोशल मीडिया पर अक्सर प्लेन के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोगों की दिलचस्पी यह जानने में भी रहती है कि फ्लाइट के अंदर की दुनिया कैसी होती है.
Credit: Pexel
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक फ्लाइट से जुड़ा वाकया वायरल हो रहा है.ये घटना अमेरिका की घरेलू फ्लाइट Alaska Airlines Flight 2221 में घटी.
Credit: Pexel
ये घटना अमेरिका की घरेलू फ्लाइट Alaska Airlines Flight 2221 में घटी. जब एक बुजुर्ग यात्री ने महिला के बाल पकड़ लिए और छोड़ने को तैयार नहीं था.
Credit:@walterizzle
फ्लाइट अटेंडेंट ने तुरंत एक्शन लिया और घूंसे बरसाकर उसे काबू में किया. यह घटना 1 फरवरी को ओकलैंड, कैलिफोर्निया से पोर्टलैंड जाने वाली फ्लाइट में हुई.
Credit:@walterizzle
देखें वायरल वीडियो...
Credit:@walterizzle
लेकिन विमान टेकऑफ से पहले ही यह ड्रामा शुरू हो गया, जिसके बाद फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी.
Credit:@walterizzle
लेकिन विमान टेकऑफ से पहले ही यह ड्रामा शुरू हो गया, जिसके बाद फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी.
Credit:@walterizzle
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फ्लाइट अटेंडेंट बुजुर्ग यात्री को कई बार घूंसे मार रहा है, ताकि वह महिला के बाल छोड़ दे. पीछे से कुछ यात्री उसकी उंगलियां खोलने की कोशिश कर रहे थे.
Credit:@walterizzle
Alaska Airlines ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा कि वह यात्री हिंसक मेडिकल एपिसोड से गुजर रहा था और उसने अन्य यात्रियों और क्रू मेंबर्स पर हमला किया.
Credit:@walterizzle