सोशल मीडिया पर 'फ्लोटिंग ब्रिज' का एक वीडियो फिर से चर्चा में है. इसे अबतक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस वन-वे ब्रिज में इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना दिखाया गया है. ये ब्रिज 2.8 टन तक का वजन सह सकता है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नदी में पानी के ऊपर से दनादन कारें गुजर रही हैं. और ब्रिज पानी की लहरों के साथ झूल रहा है.
इसे पानी पर इस तरह से बनाया गया है कि गाड़ियां पानी की लहरें महसूस करते हुए निकल जाती हैं. पहली नजर में आपको यह ब्रिज नदी पर तैरता हुआ नजर आएगा.
ब्रिज चीन के हुबेई प्रांत में स्थित है. इसे Shiziguan Floating Bridge, वॉटर प्लैंक रोड या लॉन्ग ब्रिज ऑफ़ ड्रीम्स के नाम भी जाना जाता है.
अभी ब्रिज के अमेजिंग वीडियो को इंस्टाग्राम पर wealth नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 3 दिन में ही करीब 3 लाख लोग लाइक कर चुके हैं.
ब्रिज जंगलों के बीच घुमावदार Qingjiang नदी के ऊपर पर बना है. यह 1,640 फीट लंबा और 4.5 मीटर चौड़ा है. इसे 1 मई, 2016 को जनता के लिए खोला गया था.
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, बीते महीने इस ब्रिज पर एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी.