By: Aajtak.in

रात में BMW से आए, गमलों को डिक्की में रखा और भाग गए! VIDEO 

गुरुग्राम के बाद अब नागपुर में भी गमला चोरी की घटना आई सामने. 

अंधेरी रात में BMW सवार लोगों ने गमला चोरी की वारदात को दिया अंजाम.

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो हुआ वायरल. दो लोग BMW से फूल सहित गमले चुराकर हुए नौ दो ग्यारह. 

G-20 समिट के लिए नागपुर शहर को सजाया गया. इसके तहत सड़क किनारे बहुत सारे गमले लगाए गए, जिनमें तरह-तरह के फूल-पौधे लगे हैं. 

इस बीच BMW सवार दो लोग वर्धा रोड के किनारे रखे गमले चुराकर रफूचक्कर हो गए. उन्होंने अपनी लग्जरी कार की डिक्की में गमलों को रखा था. 

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब इन युवकों पर एक्शन की मांग हो रही है. लोग उनकी कड़ी निंदा कर रहे हैं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रात के समय दो लोग BMW से उतरते हैं. फिर बेधड़क गमले उठाते हैं गाड़ी की डिक्की में भरकर भाग जाते हैं. 

हालांकि, ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले गुरुग्राम में गमला चोरी के कारण बवाल हुआ था. Kia Carnival से आए दो लोगों ने सड़क किनारे रखे गमले चुराए थे. 

इसको लेकर पुलिस ने दोनों पर कार्रवाई की थी. मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव का भी नाम आया था. 

लोगों का कहना था कि चोरी में प्रयुक्त कार एल्विश की है. हालांकि, एल्विश ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. 

(Photo Credit: Twitter)