आसमान में उड़ते दिखे 'हनुमान', बजरंगबली को देखने उमड़ी भीड़, VIDEO

आसमान में उड़ते दिखे 'हनुमान', बजरंगबली को देखने उमड़ी भीड़, VIDEO

27 October 2023

credit- twitter/@VivekSi85847001

कैसा हो अगर भगवान हनुमान यूं ही हवा में उड़ते हुए दिख जाएं?

सीधी सी बात है कि किसी को यकीन नहीं होगा लेकिन तकनीक जो न दिखा दे.

हाल में ऐसा एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें हनुमान जी आसमान में उड़ते दिख रहे हैं.

दरअसल, ये ड्रोन का कमाल है जिसके नीच हनुमान जी की मूर्ति को इस तरह लगाया गया है कि वे ड्रोन के साथ उड़ रहे हैं.

वीडियो में सड़क से ड्रोन के साथ हनुमान जी को उड़ाते हुए ऊपर ले जाया जा रहा है.

इस दौरान आस -पास सैकड़ों की भीड़ खड़ी देख रही हैं. ये वीडियो छत्तीसगढ़ में दशहरा सेलिब्रेशन का बताया जा रहा है.

इससे पहले साल 2015 में पंजाब के लुधियाना में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था.