03 Nov 2024
रिपोर्ट: अरविंद सिंह
रांची के आरसीएच ऑफिस में एक सांप दिखने के बाद कर्मचारियों में खलबली मच गई. डर के मारे स्टाफ ऑफिस छोड़कर बाहर भाग गए.
ऑफिस कर्मचारियों ने स्नेक कैचर रमेश कुमार महतो को बुलाया. उन्होंने सावधानीपूर्वक सांप को पकड़ा और एक कार्टन में डालकर सुरक्षित रेस्क्यू किया.
देखें रेस्क्यू का पूरा वीडियो
ऑफिस की दीवार पर चिपका था सांप
ऑर्नेट फ्लाइंग स्नेक उड़ने वाला सांप नहीं है. जर्नल ऑफ़ एक्सपेरिमेंटल बायोलॉजी के अनुसार, ये सांप खास तरीके से लहराता है, जिससे वायुगतिकीय बल उत्पन्न होता है.
Credit: Pexel
उड़ते हुए सांप अपने शरीर के आकार को बदलते हैं. सांपों की गति और वायुगतिकीय बल इसे आकाश में तैरने का भ्रम उत्पन्न करने में सक्षम बनाते हैं.
Credit:Pexel
शोध में पता चला है कि फ्लाइंग स्नेक अपने ऐरोडायनेमिक शरीर के कारण छलांग लगाकर दूर तक पहुंच सकते हैं. यह गुण उन्हें खतरों से बचने में मदद करता है.
Credit-discoveryuk/Youtube