इस देश में उड़ता दिखा UFO! देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़, VIDEO

Credit: Twitter

सोशल मीडिया पर उड़ते UFO की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसे देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ भी जुटी.

UFO में हरी और लाल रंग की रोशनी भी देखी जा सकती है. ये ऊंची ऊंची इमारतों के पास उड़ान भर रहा था.

आपको बता देते हैं कि ये नजारा चीन का है. यहां आसमान में उड़ान भरते UFO को कैमरे में कैद कर लिया गया है.

इसे देख दुनिया भर के लोग हैरानी जता रहे हैं. इसे भविष्य का वाहन भी कहा जा रहा है. UFO को चीन के शेनझेन में उड़ते देखा गया.

इसे बनाकर चीन ने एक बार फिर इनोवेशन की सीमाओं को पार कर दिया है. इसे इंसान द्वारा बनाया गया पहला उड़ने वाला सॉसर भी कहा जा रहा है. तुर्की हैं.

पहले तो लोगों को लगा कि ये नजारा किसी साई-फाई मूवी का है. लेकिन नजारा एकदम असली है. वाहन को एकदम UFO की तरह डिजाइन किया गया है.

इस UFO ने दुनिया भर के लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. इसमें लोगों को बिठाकर दूसरे ग्रह पर नहीं ले जाया जाएगा. बल्कि ये धरती पर ही उड़ेगा. फिर जवाब में नोलान ने दर्शखों से कहा, 'जाओ और देखो की सरकार (अमेरिकी) क्या कर रही है.' इसके बाद उन्होंने इस बारे में बात की कि हमारे बीच रहने वाले एलियंस कैसे दिख सकते हैं या कैसे काम करते होंगे.

चीन के स्थानीय मीडिया का कहना है कि UFO को जमीन और पानी दोनों पर लैंड किया जा सकता है. शेनझेन UFO एंड साइंस टेक्नोलॉजी इस पर तीन साल से काम कर रहा था.

इस UFO में 12 ब्लेड लगे हैं. ये 15 मिनट तक हवा में रह सकता है. ये 31 मील प्रति घंटे की गति पर हवा में 200 मीटर ऊपर तक उड़ान भरने में सक्षम है.

इसमें पायलट की सीट के चारों तरफ का स्ट्रक्चर ट्रांसपेरेंट है, इससे वो 360 डिग्री तक का नजारा देख सकता है.

हालांकि आम यात्रियों को ये कब सेवाएं देना शुरू करेगा, इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है.