credit- instagram
हाल में एक आइसक्रीम शॉप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ये वीडियो बेंगलुरु की आइसक्रीम चेन Corner House का है.
वीडियो में अजीब ये है कि इस शॉप में आ रहे कस्टमर अचानक नाचते हुए पहुंच रहे हैं.
थोड़ी देर को तो कुछ समझ नहीं आता फिर दिखता है कि दरअसल दुकान के डोर पर लिखा है- Dance your way for free scoop.
यानी कि ऑउटलेट ने ऑफर दिया है कि- नाचते हुए आएं और मुफ्त की आइसक्रीम पाएं.
वीडियो का काफी हिस्सा दुकान के सीसीटीवी का है जिसमें लोग बेफिक्र होकर नाच रहे हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं.
वीडियो में काउंटर पर बैठा स्टाफ डांस करते लोगों को हौसला बढ़ाते हुए दिख रहा है.
वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. किसी ने लिखा- गजब की मार्केटिंग है.
वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के कितना प्यारा तरीका है.
आउटलेट ने 16 जुलाई को वर्ल्ड आइसक्रीम डे पर ये खास ऑफर दिया था जिसका उसके कस्टमर्स ने खूब फायदा उठाया.