इजराइल की एक पूर्व सैनिक और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर इस वक्त खबरों में है.
25 साल की येल कोहेन एरिस के मुताबिक, एक कंपनी ने हूबहू उनके जैसी सेक्स डॉल बनाई है.
येल के मुताबिक, सेक्स डॉल बनाने वाली कंपनी ने उनके चेहरे का इस्तेमाल बिना इजाजत किया.
यह सेक्स डॉल येल की कार्बन कॉपी नजर आती है. कंपनी ने डॉल का नाम भी महिला के पहले नाम पर ही रखा है.
इससे भी बुरी बात यह है कि डॉल के साथ कंपनी ने येल के फोटोज और वीडियोज भी इस्तेमाल किए हैं.
येल अब मांग कर रही हैं कि इस आइटम को जल्द से जल्द हटा लिया जाए. वह लीगल एक्शन पर भी विचार कर रही हैं.
महिला को एक प्रशंसक से इस डॉल के बारे में पता चला. एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में येल ने कई खुलासे किए.
महिला ने कहा, 'डॉल के सिर के प्रोटोटाइप की ओर मेरा ध्यान आकर्षित करने और इस पर चर्चा के लिए कोई मेरे पास आया था.'
उन्होंने बताया, 'हैरानी की बात ये थी कि वो बहुत ही जाना-पहचाना चेहरा था. तब मुझे समझ ही नहीं आया कि ये सब क्या चल रहा है.'
Pic Credit: yael1c Instagramमहिला ने कहा, 'कंपनी की वेबसाइट से पता लगा कि कंपनी ने बिना मेरी इजाजत मुझे एक सेक्स डॉल में बदलने का फैसला किया है.'
महिला ने आगे बताया, 'उन्होंने मेरा चेहरा, मेरी बॉडी और यहां तक कि मेरे होंठ के नीचे मौजूद एक ब्यूटी मार्क का भी इस्तेमाल किया.'
येल के मुताबिक, ''उन्होंने डॉल का नाम भी येल रखा था. मुझे डॉल का एडवर्टाइजर बनाने के लिए उन्होंने मेरी फोटोज भी अटैच की थीं.'
गुस्से में आकर महिला ने कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की और सेक्स डॉल को बाजार में बिकने से रोकने के लिए वकील से बात की.
जानकारी के मुताबिक, येल इजराइल डिफेंस फोर्स में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुकी हैं. अब उनका ध्यान कुछ दूसरे प्रोजेक्ट्स पर है.
हाल ही में उन्होंने एक नया मैगजीन HolyLand लॉन्च किया है जो महिलाओं के शरीर को मंदिर की तरह पूजने के लिए प्रोत्साहित करता है.