30th November 2021

इजराइल की यह पूर्व सैनिक क्यों खबरों में? 

Pic Credit: yael1c Instagram

इजराइल की एक पूर्व सैनिक और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर इस वक्त खबरों में है. 

Pic Credit: yael1c Instagram

25 साल की येल कोहेन एरिस के मुताबिक, एक कंपनी ने  हूबहू उनके जैसी सेक्स डॉल बनाई है. 

Pic Credit: yael1c Instagram

येल के मुताबिक, सेक्स डॉल बनाने वाली कंपनी ने उनके चेहरे का इस्तेमाल बिना इजाजत किया. 

Pic Credit: yael1c Instagram

यह सेक्स डॉल येल की कार्बन कॉपी नजर आती है. कंपनी ने डॉल का नाम भी महिला के पहले नाम पर ही रखा है. 

Pic Credit: yael1c Instagram

इससे भी बुरी बात यह है कि डॉल के साथ कंपनी ने येल के फोटोज और वीडियोज भी इस्तेमाल किए हैं. 

Pic Credit: yael1c Instagram

येल अब मांग कर रही हैं कि इस आइटम को जल्द से जल्द हटा लिया जाए. वह लीगल एक्शन पर भी विचार कर रही हैं. 

Pic Credit: yael1c Instagram

महिला को एक प्रशंसक से इस डॉल के बारे में पता चला. एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में येल ने कई खुलासे किए.

Pic Credit: yael1c Instagram

महिला ने कहा, 'डॉल के सिर के प्रोटोटाइप की ओर मेरा ध्यान आकर्षित करने और इस पर चर्चा के लिए कोई मेरे पास आया था.'

Pic Credit: yael1c Instagram

उन्होंने बताया, 'हैरानी की बात ये थी कि वो बहुत ही जाना-पहचाना चेहरा था. तब मुझे समझ ही नहीं आया कि ये सब क्या चल रहा है.'

Pic Credit: yael1c Instagram

महिला ने कहा, 'कंपनी की वेबसाइट से पता लगा कि कंपनी ने बिना मेरी इजाजत मुझे एक सेक्स डॉल में बदलने का फैसला किया है.' 

Pic Credit: yael1c Instagram

महिला ने आगे बताया, 'उन्होंने मेरा चेहरा, मेरी बॉडी और यहां तक कि मेरे होंठ के नीचे मौजूद एक ब्यूटी मार्क का भी इस्तेमाल किया.' 

Pic Credit: yael1c Instagram

येल के मुताबिक, ''उन्होंने डॉल का नाम भी येल रखा था. मुझे डॉल का एडवर्टाइजर बनाने के लिए उन्होंने मेरी फोटोज भी अटैच की थीं.'

Credit: yael1c Instagram

गुस्से में आकर महिला ने कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की और सेक्स डॉल को बाजार में बिकने से रोकने के लिए वकील से बात की. 

Pic Credit: yael1c Instagram

जानकारी के मुताबिक, येल इजराइल डिफेंस फोर्स में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुकी हैं. अब उनका ध्यान कुछ दूसरे प्रोजेक्ट्स पर है. 

Pic Credit: yael1c Instagram

हाल ही में उन्होंने एक नया मैगजीन HolyLand लॉन्च किया है जो महिलाओं के शरीर को मंदिर की तरह पूजने के लिए प्रोत्साहित करता है.

Pic Credit: yael1c Instagram
ट्रेंडिंग की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More