4 साल की लड़की ने किया कमाल, पहुंची ऐसी जगह, टूटा World Record

Credit- sasha.jede/Instagram

इस बच्ची ने महज 4 साल की उम्र में वो काम कर दिखाया है, जिसे करने में लोगों को उम्र लग जाती है. इसी के कारण उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, जारा नाम की ये लड़की माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की इंसान बन गई है.

वो अपने पिता और 7 साल के भाई के साथ यहां आई थी. जारा 17,598 फीट की ऊंचाई पर बेस कैंप तक 170 मील की कठिन यात्रा करने में कामयाब रही.

जारा के पिता डेविड सिफरा का कहना है कि वो अपने बच्चों का ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहे थे. साथ ही बच्चों की तस्वीरें ले रहे थे.

डेविड ने कहा, 'चढ़ाई करते वक्त कोई परेशानी नहीं हुई. कुछ चीजों को छोड़कर नन्ही जारा कई ट्रैकर्स को पीछे छोड़कर आगे निकल गई.'

जारा के पिता से पूछा गया कि उनकी 4 साल की बेटी शारीरिक और मानिसक तौर पर इतनी हेल्दी कैसे है?

इस पर उन्होंने कहा कि वो मलेशिया में बड़ी हुई इसलिए वो चुनौतीपूर्ण हाइक कर पा रही थी. इसी वजह से उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

इससे पहले सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने का रिकॉर्ड 5 साल के प्रिशा लोकेश निकजू के नाम था. उसने 2023 में चढ़ाई की थी.

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पर्वतारोही की उम्र कितनी है. चढ़ाई करते वक्त सभी को दिक्कत होती है, कई बार तो लोगों की मौत भी हो जाती है.