गदर-2 फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये साल 2001 में आई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है.
फिल्म का दूसरा पार्ट 11 अगस्त को सिनामेघरों में रिलीज हुआ है. ऐसे में लोगों को एक बार फिर पुराने दिन याद आ गए हैं.
फिल्म में अभिनेता सनी दोओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने पहली फिल्म के बाद दूसरे पार्ट में भी दमदार रोल निभाया है.
फिल्म का प्लॉट पहली फिल्म से 17 साल बाद का है, जिसमें तारा सिंह (सनी देओल) 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान कैद अपने बेटे की तलाश करते हैं.
पहली फिल्म के ही गाने को दूसरी फिल्म में भी थोड़े बदलाव के साथ शामिल किया गया है.
इनमें 'मैं निकला गड्डी लेके...' गाना भी शामिल है. इसी गाने पर स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स नाचने लगा.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को डिजिटल कंटेंट क्रिएटर सोलंकी रुद्राक्ष ने शेयर किया है.
जैसे ही स्क्रीन पर गाना प्ले होता है, सोलंकी रुद्राक्ष खुद को रोक नहीं पाते. वो खड़े होकर नाचना शुरू कर देते हैं.
फिल्म के अलग अलग सीन और गाने पर लोगों का कैसा रिएक्शन रहता है, ये भी वीडियो में दिखाया गया है.
इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट और प्रड्यूस किया है. इसकी कहानी शक्तिमान तलवार ने लिखी है. फिल्म में सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा भी महत्वपूर्ण रोल्स में हैं.