'फिल्म ऐसी बनाओ कि गदर मच जाए...', मूवी हॉल में भिड़े लोग, चले लात घूंसे, VIDEO

'फिल्म ऐसी बनाओ कि गदर मच जाए...', मूवी हॉल में भिड़े लोग, चले लात घूंसे, VIDEO

Aajtak.in

17 August 2023

इन दिन मूवी हॉल के अंदर से फिल्म गदर 2 की स्क्रीनिंग से ऐसे- ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जो वायरल हो रहे हैं.

इनमें कई लोगों को फिल्म के बीच झूमकर डांस करते देखा गया.

लेकिन ताजा वीडियो में तो दर्शकों के बीच मारपीट ही हो गई. 

सामने आए वीडियो में हॉल में फिल्म जारी है और दो लोग एक दूसरे पर लात- घूंसे चलाते दिख रहे हैं.

घटना उत्तर प्रदेश के बरौत के I Musica Multiplex की है.

हालांकि ये झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है, ये सामने नहीं आया है.

वीडियो के कैप्शन में किसी ने मजे लेते हुए लिखा है- 'फिल्म ऐसी बनाओ कि गदर मच जाए.'