'कुछ भी करने का वक्त नहीं...' 9-5 वर्क कल्चर पर भड़की लड़की- VIDEO

Credit- Pexels, Social Media

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो 9-5 वर्क कल्चर पर भड़कती दिख रही है.

उसने ये वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया था. जो बाद में अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी वायरल हो गया. 

इस लड़की का नाम ब्रिएल असेरो है. वीडियो में वो कहती हैं कि इतने घंटे काम करने के बाद उनके पास खुद के लिए बहुत कम समय बचता है. 

उन्होंने 9-5 वर्क शेड्यूल को 'पागलपन' कहा. असेरो के वीडियो को 2.3 मिलियन लोगों ने देखा और इसे 2 लाख से अधिक लाइक मिले हैं.

वो वीडियो में बोलती हैं, 'मैं सुबह 7:30 बजे ट्रेन से जाती हूं और शाम को 6:15 तक भी घर नहीं पहुंच पाती. मेरे पास कुछ करने का वक्त नहीं होता.'

वो लोगों से पूछती हैं, 'आपके दोस्त कैसे हैं? आपके पास किसी से मिलने के लिए कैसे समय बचता है?'

वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई उनका सपोर्ट कर रहा है, तो कुछ लोग निंदा कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'हफ्ते में 40 घंटे तक काम करने का तरीका अब पुराना हो चुका है और तुम्हारी भावनाएं पूरी तरह सही हैं.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'जनरेशन Z की लड़की को अब जाकर पता चला है कि असली नौकरी क्या होती है.'