जनरेटर की मदद से तैयार की बाइक, हैंडल घुमाते ही होती है चालू!

13 Sep 2024

Credit-@gill_navjot06

 सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है. लोग ऐसे वायरल वीडियो देखते हैं जिनके बारे में उन्होंने पहले कभी सोचा भी नहीं होता.

Credit-@gill_navjot06

एक वायरल वीडियो में एक शख्स ने जनरेटर को जुगाड़ वाली बाइक में फिट कर दिया है, जिससे एक अनोखी बाइक बनाई गई है.

Credit-@gill_navjot06

देखें वीडियो...

Credit-@gill_navjot06

वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स हैंडल घुमाकर जनरेटर को चालू करता है और फिर उस पर बैठकर बाइक चलाता है.

Credit-@gill_navjot06

 बाइक की बॉडी और डिजाइन बहुत ही अलग और आकर्षक है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है.

Credit-@gill_navjot06

बाइक की आवाज भी बिल्कुल जनरेटर जैसी ही है, जो इसे और दिलचस्प बनाती है.

Credit-@gill_navjot06

बाइक की आवाज भी बिल्कुल जनरेटर जैसी ही है, जो इसे और दिलचस्प बनाती है.

Credit-@gill_navjot06

वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट gill_navjot06 से पोस्ट किया गया है और इसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Credit-@gill_navjot06