07 February 2025
एक शख्स जो खुद को मगरमच्छ की तरह दिखना चाहता था. उसने अपने शरीर में अजीब मॉडीफिकेशन करवाया है.
Credit: Instagram/@inkedjuliusz
जर्मनी के डसेलडोर्फ के रहने वाले इंकेडजुलियुज को मगरमच्छ जैसा दिखने की सनक थी. इस वजह से उसने अपने सिर में सिलिकॉन लगवा लिया.
Credit: Instagram/@inkedjuliusz
सिर में सिलिकॉन लगवाने का प्रॉसिजर उन्होंने जनवरी में करवाया है. इसके बाद से इस शख्स का हुलिया पूरी तरह से चेंज हो गया.
Credit: Instagram/@inkedjuliusz
खोपड़ी के अंदर सिलिकॉन प्रत्यारोपित करवाना एक जटिल प्रक्रिया थी. इसके बाद वाकई में इंकेडजुलियुज मगरमच्छ की तरह दिखने लगा है.
Credit: Instagram/@inkedjuliusz
17 जनवरी 2025 को सिर में सिलिकॉन लगवाने का काम पूरा हो गया था. इसमें उन्हें 500 पाउंड यानी करीब 54 हजार रुपये खर्च करने पड़े थे.
Credit: Instagram/@inkedjuliusz
यह पूरी प्रक्रिया काफी दर्दनाक थी. क्योंकि सिर के दोनों तरफ मगरमच्छ की खाल की तरह उभरे हुए सिलिकॉन प्लेट्स लगवाने थे.
Credit: Instagram/@inkedjuliusz
यह पहला मौका नहीं है, जब इस शख्स ने बॉडी मॉडिफिकेशन करवाया हो. इससे पहले भी उसने सिर में मेटल लगवाए थे.
Credit: Instagram/@inkedjuliusz
इंकेडजुलियुज ने अपने चेहरे, आंखों और होठ पर भी अजीब टैटू बनवाए हैं, जो उन्हें एक छिपकली या मरमच्छ जैसा दिखाता है.
Credit: Instagram/@inkedjuliusz
इसके अलावा इन्होंने अपनी जीभ को भी सर्जरी करवाकर दो हिस्सों में बंट लिया है. इस वजह से ये और भी अजीब दिखते हैं.
Credit: Instagram/@inkedjuliusz
इस तरह के बॉडी मॉडिफिकेशन के बाद उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. लोग उनसे दूरी बनाकर रखते हैं. बैंकों और बाजार में लोग उनके काम करने से मना कर देते हैं.
Credit: Instagram/@inkedjuliusz