शादीशुदा सांसद को पोर्न स्टार से हुआ प्यार, पत्नी-बच्चों को छोड़ा
44 साल के जर्मन सांसद का नाम हेगन रेनहोल्ड है
डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद हैं हेगन और पत्नी कैरोलिन प्रीस्लर
16 साल से शादीशुदा जिंदगी बिता रहे थे कैरोलिन और हेगन
पत्नी के साथ हेगन के तीन बच्चे भी हैं
हेगन को 43 साल की पोर्न स्टार एनीना सेमेलहाक से हुआ प्यार
खुद की रियल एस्टेट एजेंसी चलाती हैं एनीना
एक सरकारी मेंटरशिप सत्र में मिले थे एनीना और हेगन
अगले साल स्थानीय चुनावों में FDP की कैंडिडेट हो सकती हैं एनीना
राजनीति के लिए एडल्ट इंडस्ट्री को अलविदा कहेंगी एनीना
एनीना बोलीं- वह और हेगन एक सुखद भविष्य की ओर जा रहे हैं
वहीं कैरोलिन ने राजनीति छोड़ बर्लिन शिफ्ट होने का किया फैसला