महिला की लाश संग बर्बरता, हमास के लड़ाकों ने लगाए भड़काऊ नारे- VIDEO

Credit- @robbystarbuck (X), File Photos

इजरायल पर शनिवार सुबह हुए हमास के हमलों ने पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया. महज 20 मिनट में ही 5000 से अधिक रॉकेट दागे गए.

हमास के लड़ाके इजरायल के इलाकों में घुस गए. उन्होंने इजरायली नागरिकों को किडनैप किया. साथ ही महिलाओं के साथ बर्बरता की.

इस बीच एक वीडियो सामने आया, जिसमें हमास के लड़ाके एक ट्रक में महिला की लाश के ऊपर बैठे दिख रहे हैं. वो इस दौरान 'अल्ला हू अकबर' के नारे लगाते हैं.

जिस लड़की के साथ इन लोगों ने इजरायल की महिला सैनिक समझकर ये सब किया, उसकी पहचान हो गई है. वो असल में जर्मनी की टैटू आर्टिस्ट है.

उसका नाम शानी लाउक था. 30 साल की शानी यहां एक म्यूजिक फेस्टिवल अटेंड करने आई थीं. उन्हें हमास ने मार दिया. फिर ट्रक पर उनकी लाश को रखा.

इसके बाद लाश पर बैठकर उन्होंने कपड़े उतार दिए. इजरायल पर हमले का जश्न मनाते हुए नारे लगाए. शानी का परिवार इस वक्त गहरे सदमे में है.

उनके साथ की गई बर्बरता को देखकर पूरी दुनिया गुस्से से उबल रही है. डेली मेल की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. उनके शरीर के टैटू से उनकी पहचान हुई है.

टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, हमास के हमलों में 300 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है. जबकि 1500 से अधिक घायल हुए हैं. 

इजरायल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू का कहना है, 'ये महज उकसावा नहीं बल्कि जंग है और दुश्मन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.'