फूट फूटकर रोई मां, हमास के आतंकियों ने बेटी की लाश पर मनाया जश्न- VIDEO

Credit- @robbystarbuck (X), File Photos

इजरायल पर हमले के बाद हमास के आतंकियों ने जिस लड़की की लाश पर बैठकर जश्न मनाया, वो जर्मनी की टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक थीं.

शानी की पहचान उनके टैटू और बालों से की गई है. अब उनकी मां की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है.

इसमें वो बताती हैं कि उन्होंने अपनी बेटी शानी की पहचान कर ली है. वो पब्लिक से इस मामले में अधिक जानकारी चाहती हैं.

30 साल की शानी इजरायल में एक म्यूजिक फेस्टिवल अटेंड करने आई थीं. तभी उन्हें किडनैप कर हमास ने मार डाला.

हमास ने उन्हें इजरायल की महिला सैनिक समझ लिया था. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, शानी की कजिन ने उनकी पहचान की है.

बता दें, इजरायल पर हमास के हमलों से पूरी दुनिया स्तब्ध है. इसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है, बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.

हमास के आतंकियों ने हमलों के बाद इजरायल में दक्षिणी हिस्से में घुसपैठ की. वो कई नागरिकों, खासकर महिलाओं को किडनैप करके ले गए.

कुछ लोगों को सड़क पर ही मार दिया गया, तो कुछ को किडनैप कर गजा ले जाया गया. इनके साथ हुई बर्बरता के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

शानी की लाश पर बैठकर आतंकियों ने नारे लगाए. उन्होंने शानी के कपड़े उतार दिए. लाश के साथ परेड निकाली. उनके मृत शरीर पर थूका भी.