पाकिस्तान से भागकर भारत आने वाली सीमा हैदर ने सचिन मीणा नामक शख्स के साथ शादी कर ली है.
इन दोनों की मुलाकात पबजी गेम खेलते वक्त हुआ थी. अब सीमा सचिन के साथ शादी करके उसके घर पर रह रही है.
सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से भारत आई थी. वो अपने साथ चार बच्चों को भी लेकर आई थी.
उसका पहला पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में रहता है. वो लगातार वीडियो जारी कर अपने बच्चे वापस मांग रहा है.
इस मामले में सीमा हैदर ने अब एक वीडियो जारी किया है. उसने कहा कि बच्चों का भविष्य जितना अच्छा भारत में है, कहीं नहीं है.
उसने कहा कि सचिन ही बच्चों को अच्छा भविष्य दे सकता है. सीमा ने कहा कि बच्चे भारत में मेरे साथ बहुत खुश हैं.
उसने कहा कि उसके बच्चे उसके बिना एक पल नहीं जी सकते, न वो जी सकती है. कानूनी कार्रवई भाई एपी सिंह करेंगे.
सीमा हैदर ने कहा कि वो अपने बच्चों, खासकर बेटियों के बिना एक पल भी नहीं रह सकती है. उनके साथ बहुत खुश है. उसने कहा कि वो गुलाम हैदर को अपने बच्चे नहीं देगी.
इससे पहले खबर आई थी कि गुलाम हैदर सऊदी अरब से पाकिस्तान लौट आया है. उसने यहां की सरकार से बच्चों को वापस लाने के लिए मदद मांगी है.