01 February 2025
गिग वर्कर या गिग कामगार किसे कहते हैं, ये बड़ा सवाल है? बजट में ऐसे लोगों के लिए अलग से पहचान पत्र जारी करने की घोषणा की गई है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
गिग वर्कर एक तरह से अस्थायी कर्मी होते हैं. किसी भी संस्थान, कंपनी या प्रतिष्ठान में शॉर्ट टर्म के लिए या अस्थायी तौर पर काम करने वाले लोगों को गिग वर्कर कहा जाता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
थर्ड पार्टी जॉब वाले लोग भी इसी श्रेणी में आते हैं. क्योंकि वो काम किसी और कंपनी के लिए करते हैं, लेकिन भुगतान उन्हें किसी और कंपनी से होता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
यानी ठेके पर जिनसे काम लिया जाता है या फिर एक निश्चित समय के लिए अनुबंधित कर काम कराया जाता है. वे गिग वर्कर कहलाते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
ऑनलाइन शॉपिंग और फूड एप के डिलिवरी एजेंट, शॉर्ट टर्म आईटी वर्कर और दुकानों, ठेलों पर या फिर खुद का स्वरोजगार करने वाले, फेरी या रेहड़ी लगाने वाले लोग गिग वर्कर्स के दायरे में आते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
वैसे आईटी और इंटरनेट से जुड़े काम में भी गिग वर्कर खासे होते हैं. क्योंकि ये किसी भी प्रोजेक्ट के हिसाब से काम करते हैं. उसी अनुसार उन्हें तय वेतन भी मिलता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
ऐसे गिग वर्कर के लिए कोई ऑफिस नहीं होता, वे वर्क फ्रॉम होम, या फिल्ड में, या फिर कुछ देर के लिए ऑफिस आकर सेवा देते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
गिग वर्करों के बीच नौकरी की सुरक्षा नहीं होती है. ये पारंपरिक जॉब के एंप्लॉयर और कंपनी वाले नियमों से परे होते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
ऐसे गिग वर्करों के लिए बजट में पहचान पत्र देने और जन आरोग्य सेवा के तहत स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की घोषणा की गई है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI