By: Aajtak.in

लड़की ने पहनी बैकलेस ड्रेस, नाराज हो गया बॉयफ्रेंड! फिर... 

कपड़ों की वजह से एक लड़की को ट्रोल किया गया. यहां तक की उसके बॉयफ्रेंड ने भी सवाल उठाए. 

खुद लड़की ने सोशल मीडिया पर अपबीती शेयर की. उसने बताया कि कैसे बैकलेस ड्रेस के कारण उसे आलोचना झेलनी पड़ी. 

अमेरिका में रहने वाली इस लड़की का नाम लूना बेली है. वो 23 साल की हैं. 

लूना वीडियो क्रिएटर हैं. इंस्टाग्राम पर अक्सर वो अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. 

हाल ही में एक वीडियो में लूना ने दिखाया कि जब वो बैकलेस ड्रेस पहनकर घर से निकलीं तो उनके पैरेंट्स ने उन्हें टोक दिया. 

इतना ही नहीं उनके बॉयफ्रेंड ने भी सवाल उठाया और कहा- क्या तुम सच में ऐसी ड्रेस पहनकर बाहर जाना चाहती हो? 

इस दौरान लूना ने डेनिम शॉर्ट्स और टैंक टॉप पहना हुआ था. उनका टॉप बैकलेस था. 

बॉयफ्रेंड को जवाब देते हुए लूना ने कहा- तुम क्या बात कर रहे हो? बाहर बहुत गर्मी है और मैंने उसी हिसाब से कपड़े पहने हैं. 

हालांकि, बाद में बॉयफ्रेंड की बात रखते हुए लूना कपड़े चेंज करने अपने रूम चली जाती हैं.

लूना के इस वीडियो को 10 लाख के करीब व्यूज मिले हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर रिएक्ट किया है. 

(Credit: Luna Baylee/Instagram)