PHOTO जलाकर वायरल हो गई लड़की, क्या था अलग- VIDEO

Credit- memecentral.teb/Instagram

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उसे एक तस्वीर जलाते हुए देखा जा सकता है.

ये जगह एक कॉन्सर्ट लग रही है. जहां बड़ी संख्या में लोग आए हुए हैं. इस दौरान 'हमारी अधूरी कहानी...' गाना बज रहा है.

तभी लड़की थोड़ी ऊंचाई पर खड़ी हो जाती है. इसके बाद वो लाइटर की मदद से एक तस्वीर जलाती है.

उसके इस वीडियो को लेकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई सही बता रहा है तो कोई गलत बोल रहा है.

एक यूजर ने कहा, 'वाह वाह, तालियां दीदी के लिए. यही काम लड़का कर दे तो जानवर बोल रही होती. चेहरा तो ब्लर कर देती.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं सचमुच चाहता हूं कि इस तरह का काम करने से आपको शांति मिले. लेकिन ऐसा होता नहीं है.'

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगर यही काम कोई लड़का करता, तो उसका विरोध होने लगता. ऐसे बिना चेहरा ब्लर किए किसी की तस्वीर जलाना ठीक नहीं है.