सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कभी भी और कुछ भी वायरल होने में जरा सा भी वक्त नहीं लगता.
हाल में फिर एक वीडियो वायरल हुआ है जहां एक लड़की रेड लाइट पर रुके ट्रैफिक के सामने डांस कर रही है.
लड़की बिना किसी हिचकिचाहट के बीच सड़क पर लेट- लेटकर हिमेश रेशमिया के गाने 'तेरी याद- याद' पर डांस कर रही है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि सारी गाड़ियां रेड लाइट पर रुकी हुई हैं और लड़की उनके सामने आकर नाचने लगती है.
इस वीडियो को @desimojito नाम कि आईडी से ट्विटर पर शेयर किया गया.
इसके कैप्शन में मजे लेते हुए लिखा गया है-ऑटोरिक्शा चालक: मैं इस लाल बत्ती को पार करने के लिए जुर्माना भरने को तैयार हूं.
क्लिप को 12 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.