Credit- Instagram/preetithapasoss
प्रैंक या किसी और हरकत से लोगों को डराना आजकल के सोशल मीडिया इन्फुएंसर्स के लिए एक नया ट्रेंड बन गया है.
कुछ यही चीज दिखाता एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की को मंजुलिका बनकर डांस करते देखा जा सकता है.
ये 2007 की बॉलीवुड फिल्म 'भूल भुलैया' का कैरेक्टर है. वहीं इस वीडियो में प्रीती थापा नाम की इन्फुएंसर को देखा जा सकता है.
वीडियो गुवाहाटी में बनाया गया है. जिसमें एक लड़की बिखरे बाल, लाल सिंदूर और हरी साड़ी पहने है.
लड़की 'आमी जे तोमार' गाने पर डांस करती है. वो सड़क के बीचों बीच डांस करती है और डरावने एक्सप्रेशन बनाती है.
जिसे देखने के बाद लोग भी हैरत में दिखाई देते हैं. उसका डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है.
वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर preetithapasoss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो को 6.75 लाख से अधिक बार देखा गया है. जबकि इसे 36 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मशहूर होने के लिए बेताब.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'नेक्स्ट लेवल.'