एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक लड़की को लोगों से खचाखच भरी ट्रेन के सामने नाचते हुए देखा जा सकता है.
ट्रेन में जाते यात्री इस दौरान लड़की को देख रहे होते हैं. कुछ हंसते हुए भी देखे जा सकते हैं.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर _sahelirudra_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इस पर लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वो ऐसे रील बनाने वालों के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'इनको लगता है ये बहुत टैलेंटिड हैं.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस भिखारी को कपड़ा मेरी तरफ से मुफ्त.' तीसरे यूजर ने कहा, 'मैडम रेलवे पटरी पर जाकर डांस करो.'
चौथे यूजर ने कहा, 'जहां देखो वहीं वीडियो बनाने लग जाते हैं. क्या है ये.' पांचवें यूजर ने कहा, 'अरे दीदी पीछे देखो, ये कोई जगह है डांस के लिए. सब गंदी नजरों से देख रहे हैं आपको.'
इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं. जिनमें लोग ट्रेन के भीतर और बाहर रील बनाने के लिए डांस करते नजर आए हैं. अक्सर ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी की जाती रही है.