गणपति बप्पा मोरिया... लड़कियों का डांस वायरल, रोंगटे खड़े कर देगी एनर्जी

17 Seot 2024 

credit: instagram@simran.sivakumar

सोशल मीडिया पर अक्सर एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो या को हंसा देते हैं या फिर हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है जो संभवत: किसी डांस अकेडमी का है.

इसमें कुछ लड़कियां हैं जो इस तेजी से डांस कर रही हैं कि आपको लगेगा कि किसी ने वीडियो को फास्ट फॉर्वर्ड कर दिया है.

वे गणपति बप्पा मोरिया पर ऐसे नाच रही हैं कि आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

इंस्टाग्राम पर वीडियो को साढ़े चार करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं. 

इसके अलावा लोग इसपर ढेरों शानदार कमेंट भी कर रहे हैं.

लोग डांस स्टेप्स सिंकिंग के साथ- साथ लड़कियों की एनर्जी का तारीफ करते नहीं थक रहे.