By: Aajtak.in

बार्बी डॉल की तरह दिखने का जूनून! करवाईं 43 सर्जरी, अब दिखती है ऐसी

एक युवती की चाहत थी कि वह पूरी तरह 'बार्बी डॉल' जैसी दिखे. 


इसी सनक में उसने एक दो नहीं बल्कि 43 कॉस्मेटिक सर्जरी करवा डाली. 

इसके लिए लाखों रुपये भी खर्च किए. हाल ही में उसने एक वीडियो में अपने नए लुक की झलक दिखाई. 

इस युवती का नाम डालिया नईम है. वह इराक के बगदाद की रहने वाली हैं. नईम पेशे से टीवी प्रेजेंटर व एक्ट्रेस हैं. 

नए वीडियो में नईम का लुक देखकर उनका मेकअप आर्टिस्ट कहता है- आप बहुत सुंदर लग रही हो. Barbie Doll की तरह.

नईम सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 10 लाख लोग फॉलो करते हैं. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, नईम ने लिप फिलर्स और ब्रेस्ट सर्जरी करवाई है. 

'बार्बी डॉल' जैसी दिखने के लिए उन्होंने कुल 43 कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई हैं. 

डालिया नईम की पुरानी फोटोज देखकर अब उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. उनका लुक पूरी तरह बदल गया है. 

(Credit: Dalia Naeem/Insta)