05 September 2024
credit: x@gharkekalesh
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी डरा देते हैं.
ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जो संभवत:किसी क्लासरूम का लग रहा है.
इसमें दो छात्राओं में बुरी तरह से मारपीट हो गई है और एक ने दूसरी के बाल पकड़े हुए हैं.
दूसरी लड़की अपने बाल छुड़ाने की कोशिश में है लेकिन वह लगातार उसपर थप्पड़ बरसा रही है.
इसके बाद पहली लड़की बेंच पर चढ़कर दूसरी को लातों से मारने लगती है.
दो तीन छात्र लड़कियों का झगड़ा छुड़ाने आते हैं लेकिन वह नहीं रुक रही.
हालांकि ये झगड़ा किस बात का है ये साफ नहीं है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.