सना नहीं पापा... डॉक्टर सना... लड़की ने फोन पर दी खुशखबरी तो रो पड़ा पिता- VIDEO

सना नहीं पापा... डॉक्टर सना... लड़की ने फोन पर दी खुशखबरी तो रो पड़ा पिता- VIDEO

बच्चे पढ़ लिख कर कुछ बन जाएं तो सबसे ज्यादा खुशी मां बाप को होती है और  बच्चे भी अपनी सफलता की जानकारी सबसे पहले अपना माता पिता को ही देना पसंद करते हैं.

लेकिन आज के समय में खुशी और गम हर चीज को कैमरे में कैद किया जा सकता है तो सना नाम की लड़की ने भी अपने पिता को खुशखबरी देते हुए कुछ ऐसा किया.

@dr_hare_021 नाम के इंस्टाग्राम अकॉउंट पर सना ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने पिता को परीक्षा में पास हो जाने और डॉक्टर बन जाने की जानकारी दे रही है.

वीडियो दिलचस्प है. इसमें सबसे पहले वह अपने पिता को फोन लगाती है और कहती है- आपको तो पता है कि मैं बस पैसे मांगने को फोन करती हूं.

फिर लड़की आगे कहती है. अच्छा पापा जब आप मुझे ऑनलाइन पैसे भेजते हो तो मेरा नाम क्या लिखा आता है. पिता जवाब देता- सना अशरफ.

लड़की इस पर खिलखिलाती हुई कहती है- सना अशरफ नहीं पापा, डॉक्टर सना अशरफ. रिजल्ट आ गया है. मैं डॉक्टर बन गई.

इतना सुनते ही फोन के दूसरी ओर पिता की खुशी की ठिकाना नहीं रहता. खुशी से वे भावुक हो जाते हैं और ढेर सारी बधाई और दुआएं देने लगते हैं.

सना ने ये वीडियो शेयर किया तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. लोगों ने लिखा- शानदार, पिता के लिए इससे बड़ी खुशी क्या होगी.