By: Aajtak.in

लड़के को यौनकर्मी से हो गया प्यार. दोनों बने कपल. अब वेश्यालय में साथ करते हैं काम.

कानूनी रूप से वैध वेश्यालय में काम करती हैं जैस्मिन. यहीं मिल गया बॉयफ्रेंड. अमेरिका के नेवादा का है मामला.

Credits: Instagram/Desert Rose Legal Brothel

नेवादा में वैध हैं वेश्यालय. इसी वजह से 'रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट' के नाम से भी जाना जाता है ये शहर. 

कोस्टा रीका की रहने वाली हैं जैस्मिन. तलाक के दर्द और परिवार का समर्थन नहीं मिलने से थीं परेशान.

अकेला पड़ने के बाद सेक्स वर्क के लिए जानबूझकर आई थीं अमेरिका. अब यहीं करती हैं काम.

फेमस यूट्यूबर मैट कुलेन ने लिया जैस्मिन का इंटरव्यू. जैस्मिन ने कहा- अक्सर वेश्यालय आया करता था बॉयफ्रेंड. था रेगुलर कस्टमर. 

कुछ ही समय में करीब आ गए जैस्मिन और उनका बॉयफ्रेंड. मैसेज से शुरू हुई बातचीत, फिर ऑनलाइन खेले गेम. 

दोनों के बीच शुरू हो गई डेटिंग. अब वेश्यालय में साथ काम करता है कपल. जैस्मिन ने इस अनुभव को बताया सबसे अलग.

ग्राहकों को लेकर बोलीं जैस्मिन- हम पर थोप देते हैं अपना स्ट्रेस. करते हैं इमोशनली ब्लैकमेल, लेकिन बॉयफ्रेंड नहीं था ऐसा. वो है सबसे अलग.

बॉयफ्रेंड की वजह से अब सेफ फील करने लगी हैं जैस्मिन. ऐसे वक्त में दे रहा साथ, जब कंफर्ट फील नहीं कर रहीं थीं.