By: Aajtak.in
20 साल बड़े बॉस को दिल बैठी लड़की, रचाई शादी, बोली- हमारा प्यार सच्चा
23 साल की एक लड़की अपने से 20 साल बड़े शख्स को दिल बैठी. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उसका बॉस था.
सोशल मीडिया पर अमेरिका के इस कपल के चर्चे हैं. उनकी उम्र में 20 साल का अंतर है.
लड़की का नाम क्रिस्टल रोमानो है. वहीं, उसके 43 वर्षीय पार्टनर का नाम बेन है.
दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
क्रिस्टल ने बताया कि जब वो 23 साल की थीं, तब बेन ने उन्हें अपने तीन बच्चों की देखभाल के लिए दाई के तौर पर रखा था.
धीरे-धीरे क्रिस्टल और बेन करीब आ गए और एक दूसरे को दिल बैठे. हालांकि, दाई के तौर पर क्रिस्टल का काम बिल्कुल भी अच्छा नहीं था.
इसीलिए एक बार बेन उन्हें नौकरी से निकालने जा रहे थे. लेकिन क्रिस्टल से प्यार की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए.
क्रिस्टल ने कहा कि अपने से अधिक उम्र के शख्स के साथ शादी करने के कारण लोग उसे ट्रोल करते हैं.
कोई क्रिस्टल को पैसों की लालची महिला कहता है, तो कोई जज़्बातों से खेलने वाला बताता है.
लेकिन ट्रोल से बेपरवाह ये कपल अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहा है. बेन अपनी वाइफ क्रिस्टल का पूरा साथ देते हैं. क्रिस्टल ने कहा- हमारा प्यार सच्चा है.
क्रिस्टल कहती हैं- जिन लोगों को लगता था कि हमारा रिश्ता नहीं चल पाएगा अब उनके मुंह पर ताला लग चुका है.
(Credit: Krystle Romano/Instagram)
इंस्टाग्राम पर क्रिस्टल के 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यहां वह अपनी डेली लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं.