By: Aajtak.in

एयर होस्टेस की जॉब छोड़ 'ट्रक ड्राइवर' बनी लड़की, ग्लैमरस फोटोज देख लोगों को नहीं होता यकीन 

ट्रक ड्राइवर ब्री सोशल मीडिया पर दुनिया को अपनी सड़क पर चलने वाली जिंदगी दिखाती हैं. जो लोगों को खूब पसंद आती है.

(Credit- Bree)

30 साल की ब्री के वीडियो और तस्वीरों के चलते उनके हजारों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. वह पहले एयर होस्टेस थीं. 

ब्री ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की रहने वाली हैं. उनका कहना है कि लोग उनसे अक्सर कहते हैं कि वह ट्रक ड्राइवर जैसी नहीं लगतीं. 

उनका कहना है कि जब उन्हें ट्रक चलाने का लाइसेंस मिला, तभी से उन्हें इस इंडस्ट्री से प्यार हो गया. वह फिलहाल सिंगल हैं. वह हफ्ते में 70 घंटे काम करती हैं.

ब्री का एक वीडियो वायरल हो गया था. जिसमें वह कहती हैं कि वह पुरुषों से अधिक ट्रेलर खींचती हैं. यह लोगों को काफी पसंद आया. 

उनके वीडियो को टिकटॉक पर हजारों लोगों ने देखा. वह सिडनी शहर में ट्रक चलाती हैं. और लोगों को बताती हैं कि ट्रक ड्राइवर के तौर पर उनकी जिंदगी कैसी चल रही है.

ब्री के वीडियो पर हजारों पुरुषों ने कमेंट किया है. लोग उनके काम की तारीफ कर रहे हैं.

पुरुषों ने कमेंट्स में ब्री से पूछा कि वह अभी तक सिंगल क्यों हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि वह किस तरह के पुरुषों को पसंद करती हैं.

ब्री को ट्रक चलाते हुए चार साल से अधिक का वक्त हो गया है. वह पहले वर्जिन ऑस्ट्रेलिया में कैबिन क्रू सदस्य के तौर पर काम करती थीं. 

 Picture: TikTok