रेलवे स्टेशन पर बच्ची के टैलेंट ने किया हैरान, रुककर देखने लगे लोग, VIDEO

26 January 2024

credit- twitter@gunsnrosesgirl3

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कई बार हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक शख्स रेलवे स्टेशन पर पियानो बजा रहा है.

इतने में वहां एक 8 से 10 साल की बच्ची आती है और उससे Carols of the bell बजाने को कहती है.

शख्स जैसे ही धुन बजाता है, बच्ची अपने कंधे पर टंगा वायलिन उतारकर धुन के साथ बजाने लगती है.

वो वायलिन इतना शानदार बजा रही है कि लोग रुककर और मुड़कर देखने लगते हैं.

लोग हैरान होकर बच्ची की वीडियो बनाने लगते हैं. वीडियो तेजी से वायरल हुआ है.

लोग इसपर ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं और बच्ची की तारीफ कर रहे हैं.