गजब का जुगाड़! लड़की ने घर बैठे बना लिया ट्रेडमिल- VIDEO

गजब का जुगाड़! लड़की ने घर बैठे बना लिया ट्रेडमिल- VIDEO

Credit- X (Social Media)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की को जुगाड़ लगाकर ट्रेडमिल करते हुए देखा जा सकता है.

उसके पास ट्रेडमिल की मशीन नहीं थी. तो उसने घर बैठे खुद ही इंतजाम कर मशीन बना ली और उस पर खूब दौड़ी भी.

इस वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि वो सबसे पहले जमीन पर एक लकड़ी का फट्टा बिछाती है.

ऊपर की तरफ कपड़ा बंधा हुआ है. फिर वो कपड़े से खुद को लपेट लेती है. इसके बाद लकड़ी पर पहले पानी और फिर तेल डालती है.

इसके बाद वो ट्रेडमिल पर दौड़ लगाना शुरू कर देती है. सेफ्टी के लिए कपड़े को कसकर पकड़े हुए भी रहती है.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर QuesoAdobera नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.   

इसे 19 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. साथ ही लोग वीडियो को खूब लाइक और रीट्वीट कर रहे हैं.

लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'क्या जुगाड़ है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बहुत क्रिएटिव.'

ऐसा जुगाड़ बेहद जोखिम भरा हो सकता है इसलिए इसे घर पर ट्राई करने की कोशिश न करें.