लड़की बोली-'मैं खूबसूरत मैकेनिक हूं', लोगों को हजम नहीं होती ये बात

By Aajtak.in

Credit: Peyton Cicconi

मैकेनिक भी मॉडल भी...

एक साथ लड़की दो जॉब करती है, वह मैकेनिक भी है और मॉडल भी.

पेटन सिसोनी ने कहा- मैं मैकेनिक इसलिए बनी ताकि पुरुष वर्ग के पेशे में खुद को साबित कर सकूं.

पेटन फेमस मॉडल भी हैं. लोग इस बात से हैरान हैं कि वह दो जॉब कैसे मैनेज करती हैं?

पेटन ने कहा कि कई लोगों को इस बात पर विश्‍वास नहीं होता कि वह मैकेनिक हैं.

पेटन का दावा, उन्‍हें कई बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी. सोशल मीडिया पर लोग करते हैं ट्रोल.

पेटन का कहना है कि पुरुष उनका इसलिए विरोध करते हैं, क्‍योंकि वह एक साथ दो काम करती हैं.

पेटन ने कहा कि उनकी मां अपने समय में बारटेंडर थीं, आंटी बनाती थीं वाइन. दोनों हैं उनकी रोल मॉडल.

बिजनेस वूमन पेटन ने 'मैकेनिक बिजनेस' के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपए किए हैं खर्च.

वह क्‍लोथिंग बिजनेस ब्रांड्स से भी जुड़ी हुई हैं. उनके दो फेमस ब्रांड Killstar और Vera's Eyecandy हैं.