By: Aajtak.in

ऑफिस पहुंचते ही लड़की रह गई हैरान, इंटरव्यू लेने वाला शख्स निकला एक्स-बॉयफ्रेंड

जॉब के लिए इंटरव्यू देने गई 25 साल की एक लड़की हैरान रह गई. 

इंटरव्यू लेने वाला शख्स उसका एक्स-बॉयफ्रेंड निकला. उसे देखते ही लड़की पहचान गई. 

रेली जोएट ने 6 साल पहले उस शख्स से ब्रेकअप कर लिया था. खुद जोएट ने अपनी कहानी बयां की. 

इंटरव्यू लेने के बाद जोएट के एक्स-बॉयफ्रेंड ने उसे जॉब पर रख लिया. लेकिन जोएट ने नौकरी जॉइन नहीं की. 

अमेरिका के ऑस्टिन में रहने वाली जोएट का वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया. इसे हजारों लोग देख चुके हैं. 

जोएट ने बताया कि 19 साल की उम्र में वो उस शख्स मिली थी. 6 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद ब्रेकअप कर लिया. 

क्योंकि लड़का रिलेशनशिप को लेकर काफी ज्यादा सीरियस था. जबकि जोएट का ऐसा कोई विचार नहीं था. 

एक दिन जोएट ने लड़के से सारे कॉन्टैक्ट्स तोड़ लिए और लाइफ में आगे बढ़ गईं. मगर 6 साल बाद उसी के सामने इंटरव्यू देने पहुंच गई. 

(Credit: ryliejouett/insta)