5 साल के बाद लड़की ने बॉयफ्रेंड को देखा, Video वायरल

By Aajtak.in

Credit: Meghna Verghese / YouTube

 जल्‍द करेंगे दोनों शादी! 

पेशे से डांसर-यूट्यूबर मेघना बॉयफ्रेंड से गले लगीं तो उनके भाई निखिल ने रिकॉर्ड किया वीडियो.  

कपल की रिलेशनशिप को 9 साल हो चुके हैं. दोनों ही लोग जल्‍द करेंगे शादी.

मेघना बेंगलुरु की रहने वाली हैं. उनके यूट्यूब पर 1 लाख से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं.

मेघना ने मैथ्‍यू को सरप्राइज देने के लिए चॉकलेट से बना गुलदस्‍ता भी मंगाया.

मेघना ने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद थी कि बीच पर कम लोग मौजूद होंगे, पर वहां बहुत भीड़ थी.

मेघना के मुताबिक- मैथ्‍यू से मिलने का पल जैसे-जैसे नजदीक आ रहा था, मन में आ रहे थे कई इमोशंस.  

जब मैथ्‍यू, मेघना से गले मिले तो दोनों की आंखें नम हुईं. मेघना बुरी तरह रोने लगीं.

5 साल से अमेरिका में था बॉयफ्रेंड. मेघना ने वीडियो में कहा कि जैसे ही वह मैथ्‍यू से गले लगीं, उनके सामने अंधेरा सा छा गया.

मेघना अपने परिवार के साथ पहुंची थी कोच्चि, मैथ्‍यू से मिलने से पहली ब्‍यूटी पार्लर भी गईं.