लिव-इन पार्टनर को लड़की ने थमाई सख्त नियमों की लिस्ट, कहा- नहीं माने तो...
किसी रिश्तेदार, रूममेट या पार्टनर के साथ एक घर में रहने के लिए लोगों को काफी एडजस्ट करना पड़ता है.
लोगों को एक दूसरे की आदतों को या तो अपनाना पड़ता है या फिर अपनी आदतों को उनके लिए बदलना पड़ता है.
द मिरर की खबर के अनुसार हाल में एक लड़की ने अपने लिव इन पार्टनर को साथ आने से पहले की कुछ नियम थमा दिए हैं.
उसका कहना है कि इन्हें फॉलो न करने पर वह रिश्ते तोड़ने से भी नहीं चूकेगी.
रेडिट से जरिए उसने अपनी शर्तों के बारे में बताया तो लोग हैरान रह गए. हालांकि उसने कहा कि वह खुद भी सारे नियम मानेगी.
उसने बताया कि पहला नियम है कि उसके ब्वायफ्रेंड को अपने शौक से जुड़ी हर चीज एक अलग कमरे में रखनी होगी.
दूसरा नियम है कि घर के टेबल से लेकर किसी सतह पर कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए.
तीसरा नियम है कि घर में कोई चिट्ठी, अखबार या कागज बिल्कुल समेटकर रखा जाना चाहिए.
लड़की के पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा रिश्तों में ऐसी सख्ती कौन लाता है? वहीं किसी और ने लिखा- अच्छी लाइफ के लिए लड़की की शर्तों में बुराई ही क्या है.