ये लड़की अपने दम पर करोड़पति बनी है. उसे पूर्व बॉयफ्रेंड ने ऐसा ताना मारा था, कि उसने जिंदगी बदलने की ठान ली.
33 साल का करीना इरबी का कहना है कि करीब एक दशक पहले उन्होंने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड से कहा था कि वो खुद का स्विमवीयरका ब्रांड बनाएंगी, लेकिन उसने काफी मजाक उड़ाया.
इसके बाद उन्होंने उससे ब्रेकअप कर लिया. उन्हें मजाक उड़ाए जाने वाली बात दिल पर लगी. आज करीना का मोआना बिकिनी नाम का बिजनेस है.
वो ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनके स्विमवीयर डिजाइन्स को काफी पसंद किया जाता है.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने हालिया पोस्ट में बताया है कि कौन सी चीज ने उन्हें इतना बड़ा ब्रांड बनाने के लिए प्रेरित किया. तुर्की हैं.
करीना ने बताया, 'दिलचस्प बात ये है कि 12 साल पहले मैंने अपने पार्टनर से कहा कि मैं स्विमवीयर बिजनेस शुरू करना चाहती हूं.'
उन्होंने कहा, 'आपको पता है, उसने मुझसे क्या कहा? उसने कहा- तुम केवल अटेंशन के लिए बिकिनी पहन सकती हो. मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही ध्यान आकर्षित करने वाली चीज है.'
इसी बात ने करीना को प्रेरित किया. वो लोगों को साबित करना चाहती थीं कि वह आखिर क्या कर सकती हैं. उन्होंने बॉयफ्रेंड को छोड़ा और बिजनेस पर ध्यान देने लगीं. उन्होंने अपने लिए नया पार्टनर भी ढूंढ लिया है. और शादी कर ली.
अब उनकी सफलता की कहानी ही लोगों को तगड़ा जवाब है. वो कहती हैं, 'बॉयफ्रेंड की बात ने मुझमें आग लगाने के लिए ईंधन का काम किया.'
करीना ने दावा किया कि वो एक साल में 15 करोड़ रुपये तक कमा लेंगी. उनका मानना है कि किसी का शरीर कैसा भी हो, वो भी बिकिनी पहन सकता है. यही बात लोगों को पसंद आई.