By: Aajtak.in
बिकिनी में लड़की ने कॉलेज का क्लास किया अटेंड, फोटो वायरल
कॉलेज में पढ़ने वाली इस लड़की ने कॉलेज की क्लास बिकिनी पहनकर अटेंड की हैं. उन्होंने ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार किया.
(Credit- kaylamanousselis)
लड़की ने इसके पीछे का कारण टैनिंग को बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने के पीछे का मकसद किसी का ध्यान भटकाना नहीं था.
वह केवल अपनी बॉडी पर हुई टैनिंग से परेशान थी, जिसे ठीक करने के लिए बिकिनी पहननी पड़ी. लड़की का नाम कायला मनौसेलिस है.
कायला 18 साल की हैं. वह अमेरिका की सैन डिएगो यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती हैं. उन्होंने कहा कि क्लास के बाद टैनिंग ठीक करने की तैयारी के चलते उन्हें बिकिनी पहननी पड़ी.
कायला ने अपने हॉस्टल में बैठकर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इसमें वह मामले की जानकारी दे रही हैं. वीडियो में वह पर्पल बिकिनी टॉप और ब्लू बॉटम में नजर आ रही हैं.
वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी बॉडी पर हुई टैनिंग को दिखाया है. कायला के प्रोफेसर्स को उनके बिकिनी पहनने से कोई दिक्कत नहीं हुई.
कैमरा में बिकिनी नहीं दिख रही थी, इस वजह से प्रोफेसर्स ने उन्हें कुछ नहीं कहा. हालांकि लोग उनके वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'मेरा इसी कॉलेज में दाखिला लेने का मन कर रहा है.' कई लोगों का कहना है कि ऐसा संभव है कि कायला की वजह से क्लास में बाकी लोगों का ध्यान भटका हो.
कायला सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके इंस्टाग्राम पर एक लाख 80 हजार फॉलोअर्स हैं. यहां भी उन्होंने अधिकतर तस्वीरें बिकिनी में शेयर की हैं.