Credit- tattoo_abhishek_sapkal_49/Instagram
अपने प्यार को साबित करने के लिए लोग अलग अलग तरीके अपनाते हैं. कोई इसके लिए फूलों का सहारा लेता है, तो कोई महंगे तोहफों का.
इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने अपने होठ के निचले हिस्से में टैटू बनवाया है.
उसने यहां अपनी गर्लफ्रेंड का नाम गुदवाया. प्यार जाहिर करने के इस तरीके को देखने के बाद लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर टैटू आर्टिस्ट अभिषेक सपकाल ने शेयर किया है.
इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने होंठ के निचले हिस्से में भीतर की तरफ अपनी गर्लफ्रेंड का नाम अमृता लिखवाता है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'प्यार'. इस वीडियो को 9 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है.
बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं. साथ ही लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'अगर इसका ब्रेकअप हो जाता है, तो पत्नी भी इस टैटू को नहीं ढूंढ पाएगी.'
एक अन्य यूजर का कहना है, 'पैसा बर्बाद मत करो. पहले अपने दांत साफ करो.' तीसरे यूजर ने कहा, 'पागलपन.'