By: Aajtak.in
चीन में धड़ल्ले से चल रहा किराए की गर्लफ्रेंड और पत्नी का बिजनेस, आखिर क्यों?
21 March 2023
चीन में लोग किराए पर गर्लफ्रेंड और पत्नियां ले रहे हैं. इसके लिए उन्हें संबंधित वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना होता है.
(Credit- Twitter/Pexels (प्रतीकात्मक तस्वीर))
खुद को रिपोर्टर बताने वाले नानजिंग नाम के शख्स ने ऐसा ही किया. उन्होंने बताया कि मुमु नाम की 29 साल की लड़की ने वीचैट पर उन्हें मैसेज किया.
मुमु ने बताया कि उनका एक दिन का किराया 12,007 रुपये है. वह बातचीत करने का अतिरिक्त 6,003 रुपये और ट्रैवल करने का 4,202 रुपये लेती हैं.
नानजिंग ने जब फीस देने के लिए हां कर दिया तो मुमु खुद उनसे मिलने हेनान से जुआंग्सू प्रांत आईं. यहां दोनों ने मुलाकात की.
मुमु का कहना है कि वह ऑफिस की नौकरी में महीने का 60,026 रुपये कमाती हैं. लेकिन खाली समय या छुट्टियों में गर्लफ्रेंड बन जाती हैं.
त्योहारों और छुट्टियों में वह अपना एक दिन का किराया 30,012 रुपये कर देती हैं. हालांकि इस दौरान बुकिंग फुल रहती है.
मुमु ने कहा कि अगर वह बिजी होती हैं, तो 2,401 रुपये की कमीशन लेती हैं और किसी दूसरी लड़की को भेज देती हैं. इससे वह काफी पैसा कमा रही हैं.
उन्होंने बताया कि कुछ लोग तो नकली शादी कर पैरेंट्स से मिलवाते हैं. जबकि कई मैरिज सर्टिफिकेट के लिए नकली दुल्हन बनाते हैं. वह शादी के दबाव के कारण ऐसा करते हैं.
चीन में युवाओं को शादी के लिए मनाने को माता-पिता खुद ब्लाइंड डेट का इंतजाम करते हैं. युवा शादी कम कर रहे हैं. वहीं देश की आबादी तेजी से घट रही है.