सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियों को कब्र पर नाचते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो को सबसे पहले इंस्टाग्राम पर vl_lindermann नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो बाद में दूसरे प्लैटफॉर्मस पर भी वायरल हो गया.
इसमें दो बहनों को मृत सैनिकों की कब्र पर नाचते हुए देखा जा सकता है. जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
वीडियो में इन लड़कियों को डांस करते हुए देखा जा सकता है. दोनों इस दौरान अश्लील हरकतें भी करती हैं. घटना 24 अगस्त की बताई जा रही है.
इस दिन यूक्रेन अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा था. रूस के साथ जारी जंग में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों की तस्वीरें भी इसमें दिख रही हैं.
बाद में वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा दिया गया लेकिन ये बाकी प्लैटउॉर्म्स पर अब भी मौजूद है.
जानकारी के मुताबिक दोनों लड़कियों ने बाद में माफी मांगी. इन्होंने कहा कि ये अपने पिता की कब्र पर उन्हें श्रद्धांजलि देने आई थीं.
जब तक इन्होंने वीडियो डिलीट किया तब तक वो वायरल हो गया था. इस बारे में पुलिस को गुरुवार को पता चला था.
कीव पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक घंटे के भीतर ही दोनों लड़कियों का पता लगा लिया. फिर इन्हें हिरासत में लिया गया.