मैं तो बेघर हूं... गाने पर दिल्ली मेट्रो में पोल डांस करती लड़कियों का VIDEO

मैं तो बेघर हूं... गाने पर दिल्ली मेट्रो में पोल डांस करती लड़कियों का VIDEO

Credit- Twitter

दिल्ली मेट्रो में KISS, लड़ाई, मारपीट, गाली-गलौज, बिकिनी में सफर के बाद अब पोल डांस करने का वीडियो सामने आया है. 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी चर्चा में है. हालांकि, वीडियो कहां का है और कब का है? इस बारे में नहीं बताया गया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो लड़कियां मेट्रो कोच के अंदर पोल डांस करती नजर आ रही हैं. 

बैकग्राउंड में परवीन बाबी और शशि कपूर की फिल्म 'सुहाग' का 'मैं तो बेघर हूं' गाना चल रहा है.  

लड़कियों को इस तरह डांस करते देख आसपास मौजूद यात्री हैरान रह गए. कुछ तो उन्हें घूर रहे थे. हालांकि, लोग अब ऐसी हरकतों के आदी हो चुके हैं. 

DMRC के मना करने के बाद भी दिल्ली मेट्रो से आए दिन ऐसे वीडियोज आते रहते हैं. रील्स के चक्कर में लोग मेट्रो नियमों को तोड़ने से भी परहेज नहीं करते. 

इस वीडियो को ट्विटर पर HasnaZarooriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सैकड़ों लोगों ने कमेंट्स भी किए. 

एक यूजर ने लिखा- लोगों ने मेट्रो को मनोरंजन का अड्डा बना दिया है. दूसरे ने कहा- पता नहीं DMRC एक्शन कब लेगा.

तीसरे यूजर ने लिखा- आखिर, रील्स की दीवानगी कब जाकर थमेगी. एक अन्य यूजर ने कहा- अगर किसी को तकलीफ नहीं हो रही, तो इसमें कोई बुराई नहीं है.